जयपुर। सरकार की ओर से कामधेनु पशु बीमा योजना की शुरूआत तो कर दी गई, लेकिन प्रदेशभर में पशु चिकित्सकों की ओर से हड़ताल पर चले जाने के कारण कामकाज प्रभावित हो गया है। एनपीए यानि नॉन प्रेक्टिस अलाउंस की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों ने कामधेनु बीमा योजना और गौपालन विभाग के कार्यों का बहिष्कार कर दिया है।
पशु चिकित्सक नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि पशु चिकित्सकों ने प्रदेशभर में काली पट्टी बांधकर पशु चिकित्सालय में सामान्य कामकाज किया। इसके साथ ही चिकित्सालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। चिकित्सकों ने नो एनपीए नो बीमा के नारे लगाए।
पशु चिकित्सकों ने कहा कि पशु चिकित्सक 20 साल से एनपीए के लिए संघष कर रहे हैं। इससे पहले 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर में 40 दिन का धरना दिया गया था। आज भी पशु चिकित्सकों ने धरना देकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।