नागौर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मिले 1 लाख 58 हजार आवेदन

नागौर। मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने के लिए जिले में 9 नवंबर से 20 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। निर्वाचन विभाग के निर्देशों पर चलाए गए इस कार्यक्रम में नागौर जिला नाम जोड़ने के मामले में पहले पायदान पर रहा। अभियान के दौरान जिले में 79.06 प्रतिशत कार्य हुआ जो अन्य जिलों की अपेक्षा टॉप पर है।

199 विधानसभा क्षेत्रों में से टॉप 11 में 6 विधानसभा क्षेत्र नागौर के

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि ये अभियान 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चलाया गया। जिसमें 1.58 लाख नए नाम जोड़ने के आवेदन मिले। इसके साथ ही नाम हटाने के 28.5 हजार और नाम में संशोधन के 32.7 हजार आवेदन मिले थे। निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेशभर की 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया था। जिसमें से टॉप 11 विधानसभाओं में से 6 विधानसभा क्षेत्र नागौर जिले से हैं। जिनमें नावां, खींवसर, मकराना, परबतसर, मेड़ता व लाडनूं शामिल हैं। वहीं 92.86 प्रतिशत कार्य के साथ नावां विधानसभा जिले में पहले पायदान पर रही।

ऑनलाइन लिए गए आवेदन

खटनावलिया ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से मिले निर्देशों के बाद मतदाता सूची के काम में जी जान से जुटा गया। बीएलओ ने इसके लिए मतदाताओं से घर घर जाकर संपर्क किय। उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन के लिए मोटिवेट किया गया। इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में एनवीएसपी, वीएचए, वोटर पोर्टल और गरूड एप के माध्यम से ज्यादातर आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किए गए। गौरतलब है कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में डूंगरपुर दूसरे और श्रीगंगानगर तीसरे स्थान पर रहा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img