सालासर बालाजी धाम में 12 से 20 जनवरी तक 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ

चूरू। सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में सर्व धर्म के लिए 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस हनुमन महायज्ञ में भारत के साथ ही विदेशों से भी 1008 जोड़ें आहुतियां देंगे। हनुमन महायज्ञ का आयोजन 12 से 20 जनवरी तक किया जाएगा।

हनुमन महायज्ञ के आयोजन को लेकर सालासर बालाजी धाम से जुड़े पुजारी रविशंकर ने कहा है कि इस तरह का आयोजन दुनिया में पहली बार हो रहा है। हनुमान जी के लिए सवा करोड़ आहुतियां एक यज्ञ में दी जाएगी। इस हनुमन महायज्ञ का आयोजन पद्म विभूषण श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। इस हनुमन महायज्ञ में देशभर से नामी संत आएंगे। इसके साथ ही तमाम राजनेता भी इसमें शामिल होंगे।

पीएम, राष्ट्रपति को भेजा निमंत्रण

हवन यज्ञ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। हनुमन महायज्ञ के लिए सवा लाख स्क्वायर फीट में यज्ञशाला तैयार की गई है। उसके साथ इतनी ही जगह में रामकथा के लिए पांडाल बनाया गया है। इसके साथ ही यज्ञ के लिए सवा सौ टन बांस, बल्ली की लकड़ी से यज्ञशाला तैयार करवाई जा रही है। इसके लिए पुष्कर और जयपुर से फूल मंगाए जाएंगे। सुगंधित हवन सामग्री कानपुर और इंदौर से मंगवाई गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img