अजमेर। रसद विभाग की ओर से अजमेर में अवैध गैस सिलेंडर के उपयोग पर कार्रवाई की गई है। अवैध गैस सिलेंडरों का उपयोग करते पाए जाने पर रसद विभाग ने 18 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। उर्स मेले को लेकर रसद विभाग इस तरह की कार्रवाई कर रहा है।
जिला रसद अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश है कि जिले में अवैध गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर कार्यवाही की जाए। उसी के तहत जिले में एक अभियान चलाया गया है। मंगलवार को इस मामले में गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर यह गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। उर्स मेले के दौरान व्यवस्था बिगड़े नहीं इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को भी रसद विभाग की टीम ने दरगाह क्षेत्र, देहली गेट, लव कुश गार्डन, छोटी नागफनी, बड़ी नागफनी, करणी नगर में घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पाए जाने पर इन्हें जब्त किया। जगदीश गुर्जर के घर से 7 घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए। जो एक विद्युत तार से जुड़ी मोटर गैस से रिफलिंग किए जा रहे थे। देवड़ा टी स्टॉल, कृष्णा टी स्टॉल, बालाजी टेस्ट कॉर्नर, लव कुश गार्डन के सामने खाने की दुकान, देवनारायण डेयरी, दिनेश स्टोर, दुबई टी स्टॉल, सुनील जनरल स्टोर, राजेश फास्ट फूड, ठाकुर पतासी, मनीष फास्ट फूड से एक एक गैस सिलेंडर जब्त किया गया है।
जांच दल की बात की जाए तो टीम में प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन, हेमंत और अंकिता जैन शामिल थे। इसके लिए रसद विभाग की ओर से आगे भी स्तर की कार्रवाई जारी रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो।