राजसमंद। प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है। गलन वाली सर्दी के चलते देवगढ़ ब्लॉक में दो किसानों की मौत हो गई है। दोनों किसान इस ठिठुरन वाली सर्दी में खेत पर रखवाली के लिए गए हुए थे। देवगढ़ पुलिस के अनुसार बाबू सिंह (57) पुत्र भूरसिंह रावत व नीमझर निवासी प्रकाश (37) पुत्र हीरालाल खटीक खेत की रखवाली करने गए थे। दोनों अपने-अपने खेत पर ही सो गए और गुरुवार प्रात: मृत अवस्था में मिले। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने आशंका जताई कि दोनों की ठण्ड लगने से हुई है।अब सर्दी के चलते किसानों को खेत पर जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शीतलहर का प्रकोप जारी
हवाओं के साथ ही प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कई वाहनों की छत पर बर्फ जमीं हुई देखी जा सकती है। शुक्रवार को भी आसमान में दिनभर कोहरा छाया रहा। लोग घरों से बाहर निकलने की जगह घरों में ही दुबके रहे। इसके साथ ही दिनभर कोहरे के चलते वाहन चालकों को परेशानी रही। दिन में ही वाहनों की लाइट जलाकर उनको चलना पड़ा।
बच्चों की बढ़ाई गई छुट्टियां
स्कूलों में चल रहे शीतकालीन अवकाश को जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सर्दी के चलते दो दिन और बढ़ा दिया है। जिला कलक्टर सक्सेना ने बताया कि 6 और 7 जनवरी को जिले के पहली से 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। 8 जनवरी को रविवार का अवकाश है। ऐसे में स्कूल अब 9 को खुलेंगे।