टोंक। उनियारा थाना क्षेत्र में सरसों की फसल को पानी पिला रही महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। इसके साथ ही आरोपियों ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की भी धमकी दी है। मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। पुलिस ने रेप और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी जांच उनियारा डीएसपी शकील अहमद कर रहे हैं।
गांव के ही युवकों ने किया रेप
डीएसपी शकील अहमद ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार वह अपने पति के साथ सरसों की फसल को दिन में पानी पिला रही थी। इस दौरान पति इंजन में डीजल डालने के लिए कुएं पर चला गया। पीछे से गांव की 2 युवकों ने उसे पकड़ लिया।
इस दौरान उन्होंने मेरा आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पति भी आ गया लेकिन जब तक आरोपी भाग गए।
डीएसपी शकील अहमद ने बताया कि सूचना पर थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली है। महिला का मेडिकल करवाया गया हैं। आगे जांच में जिस तरह के तथ्य आयेंगे वैसे इसकी जांच की जाएगी।