डूंगरपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने वाली है। लेकिन जिले के 36 हजार से ज्यादा किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी का काम नहीं करवाया है। इससे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिल पाएगी। इसके लिए जिला कलेक्टर ने उनसे जल्द से जल्द अपने डॉक्यूमेंट सत्यापन करवाने की अपील की है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को भी किसानों की ई-केवाईसी के कार्य को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होगी। जिन किसानों के डॉक्यूमेंट्स सत्यापित नहीं हुए हैं उन्हें किस्त नहीं मिल पाएगी। ऐसे में सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने के लिए दस्तावेज सत्यापन आवश्यक है।
कोई भी किसान नजदीकी ईमित्र पर जाकर आधार कार्ड के जरिए ई-केवाईसी करवा सकता है। किसान घर बैठे भी पीएम किसान एप के माध्यम से डॉक्यूमेंट सत्यापन करवा सकते हैं। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार देखें तो जिले में 36 हजार 781 किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ईकेवासी नहीं करवाया है। वहीं जिले के 1 लाख 57 हजार 588 किसानों में से 1 लाख 20 हजार 807 किसानों ने ईकेवाईसी अपडेट करवा लिया है।