70 वर्षीय वृद्ध ने एक नाबालिग से सरेराह की छेड़छाड़

भरतपुर। शहर के सहयोग नगर स्थित एक मैरिज होम के बाहर 70 वर्षीय वृद्ध ने एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ किए जाने पर बालिका ने शोर मचा दिया। जिससे आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

इस घटना के बाद नाबालिक सहम गई। बाद में परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उससे आराम से बात की। तब सारा घटनाक्रम उन्होंने बताया। मामले में मथुरा गेट थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ दिनों से नाबालिक का पीछा कर रहा था उसका नाम कपूर सिंह है रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने नाबालिग को 3 जनवरी को भी जबरन गले लगाया था। उसके बाद वह घर भाग गई थी। यह घटना अनुपम नगर के एक स्कूल के सामने की है।

इस घटनाक्रम की जानकारी देने पर चाची और अन्य परिजन उसके साथ में आए। फिर से आरोपी ने गलत हरकत की। आरोपी ने उसे मैरिज होम के बाहर पकड़ लिया तो चाची ने उसे बचाया। इस घटनाक्रम के बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। मामले में अब पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img