भीलवाड़ा रोजगार मैले में 882 अभ्यर्थियों का किया चयन

भीलवाड़ा। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और रोजगार विभाग की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग मैदान में रोजगार मैले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कलेक्टर आशीष मोदी ने फीता काटकर किया। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न कंपनियों की ओर से लिए जा रहे इंटरव्यू को देखा। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौके दिए जाएं।

मोदी ने इस दौरान युवाओं को संबोधित किया और कहा कि ऐसे मेले आपको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगाए जाते हैं। ऐसे में आपको कंपनियों के प्रतिनिधियों के सामने अपनी स्किल्स को सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनका चयन नहीं होता है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए और ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके।

युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए जिला कलक्टर मोदी ने अपने सम्बोधन में सभी बेरोजगार आशार्थियों को सुनहरे अवसरों को तलाशने की प्रेरणा भी दीं। रोजगार मेले में लगभग 3900 अभ्यर्थियों ने आवेदन ( रजिस्ट्रेशन ) किया। जिसमे से लगभग 1800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 882 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन सुनिश्चित हुआ।

मेले में भाग लेने वाली प्रमुख रोजगार प्रदाता कम्पनिया संगम स्पिनर्स, संगम डेनिम, आरएसडब्लूएमएल, नितिन स्पिनर्स, मॉडर्न वूलन, चैंपियन कार, एड्रोइड इंटरनेशनल – उदयपुर, एसबीआई लाइफ, कवच सिक्योरिटी, नेक्सा मारुति, भीलवाड़ा एग्रो, कृष्णा हॉस्पिटल आदि रोजगार की 32 स्टाल्स लगाई गई। इस रोज़गार मेले के आयोजन से कई बेरोज़गारो को अपनी इच्छा के अनुसार रोज़गार प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ डॉ शिल्पा सिंह, जिला रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ईशांत काबरा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img