बस्सी। प्रदेश की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में तेज ठंड का दौर जारी है। पिछली रात्रि से हो रही मावठ के बाद शीतलहर का प्रकोप जारी है। बस्सी उपखण्ड क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हों गई। राजमार्ग पर यातायात रेंगते हुए चल रहा हैं। वहीं वाहन चालक दिन में भी हेड लाइट जला कर वाहन चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
लगातार बारिश के दौर व कोहरे के चलते बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में सुबह से अभी तक 3 सड़क हादसे हो चुके हैं। जिनमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। गनीमत यह रही कि तीनों सड़क हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। घने कोहरे व सर्द हवाओं के चलते आमजन ने अपनी दिनचर्या में बदलाव कर दिया है। जहां लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। वहीं, जगह-जगह लोग अलाव ताप्ते हुए नजर आ रहे हैं।
गत रात्रि से ही बस्सी उपखंड क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। किसानों का कहना है कि यह मावठ पशुओं में काफी लाभदायक भी है , लेकिन जो सरसों और तारामीरा की फसल पककर तैयार हो चुकी है। अधिक बारिश उसके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है हालांकि गेहूं, जौ और चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी, वही शादियों का सीजन होने के आज के सावो में बारिश खलल डाल सकती है।