जयपुर। जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने शुक्रवार को अजमेर में विभिन्न विभागों तथा विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वंचित एवं गरीब वर्ग को केन्द्र में रखकर घोषणाएं की जाती है। उन्होंने कहा कि विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित हो तथा सभी विभाग टीम भावना से कार्य करें। बिजली एवं पेयजल आपूर्ति की समस्याओं के निस्तारण में सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। आमजन के जीवन से सीधे जुड़े इन मुद्दों के लिए सरकार पर्याप्त बजट उपलब्ध करा रही है।
मालवीय ने जिले में बिजली की निर्धारित समय आपूर्ति करने, लंबित कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार एवं जांच सुनिश्चित करने, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में जॉब कार्ड के अनुपात में लेबर लगाने तथा उर्स के दौरान इंदिरा रसोई पर्याप्त संख्या में खोलने के निर्देश दिये। बैठक में मसूदा विधायक राकेश पारीक एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने मालवीय को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव अर्पणा अरोड़ा ने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली । इस अवसर जिला कलक्टर अंश दीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।