अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सहायक लेखाधिकारी रवि शर्मा को किया निलंबित

अजमेर। विद्युत बिल करेक्शन में गड़बड़ी पाए जाने पर पुष्कर उपखंड पर कार्यरत सहायक लेखाधिकारी पर गाज गिर गई है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रशासन सचिव एनएल राठी ने इसे गंभीर मानते हुए सहायक लेखाधिकारी सेकंड रवि शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय भीलवाड़ा रहेगा। इसके साथ ही डिस्कॉम ने इसको लेकर ऑडिट का भी निर्णय लिया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव प्रशासन एन. एल.राठी ने बताया कि प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि रवि शर्मा के खिलाफ अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की इंटरनल जांच की तो वह सही पाई गई। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने अब सभी उपखंड कार्यालयों से बिल करेक्शन का आंकड़ा मंगाया है। किसी भी उपखंड में अगर गड़बड़ी की आशंका होगी तो वहा उसकी विस्तृत ऑडिट कराई जाएगी। ऑडिट में अगर कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार इसी तरह अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img