चौक टीम, जयपुर। अजमेर रेलवे स्टेशन पर परिवार के साथ सो रही ग्यारह साल की मासूम बालिका को अगवा कर दरिन्दगी का मामला सामने आया है। बालिका अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर सो रही थी। आरोपी उसको अगवाकर यार्ड में खड़ी ट्रेन के कोच में दुष्कर्म किया। जाग होने पर तलाश शुरू हुई तो मासूम अजमेर-गंगापुर सिटी ट्रेन के कोच में मिली। उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया है।
अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आया था परिवार
दरअसल, अजमेर रेलवे स्टेशन पर एक 11 वर्षीय बच्ची के लापता होने के बाद GRP और RPF पुलिस ने बच्ची को यार्ड में खड़ी गाड़ी के डिब्बे से दस्तयाब किया है। परिवार के साथ प्लेटफार्म पर सोते समय बच्ची लापता हो गई थी। GRP अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेश कुमार के मुताबिक लहूलुहान हालत में बच्ची मिली जिसके मुंह, होठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों और गुप्तांग पर भी चोटों के निशान मिले हैं। जिसके बाद बच्ची को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची का भिंड से अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आया था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित बच्ची मध्य प्रदेश की रहने वाली है। वह अपने परिवार के साथ अजमेर में दरगाह जियारत के लिए आई थी। जिसके बाद परिवार के लोग अपने गांव वापस लौटने के लिए ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने वाले थे। वे लोग रात में प्लेटफॉर्म पर ही सो गए। तभी देर रात सोती हुई बच्ची का अपहरण हो गया। पुलिस को बच्ची बदहवास हालत में मिली है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटें
बच्ची के मुंह, होठ, गुप्तांग और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। GRP थाना पुलिस ने बच्ची को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके शरीर पर लगे चोट के निशान को देखते हुए पुलिस और डॉक्टरों ने यौन शोषण की आशंका जताई है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। उसकी जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही घटना की वास्तविकता का पता चल सकेगा। जीआरपी अधिकारी फिलहाल पीड़ित बच्ची के साथ दुराचार की घटना से इनकार नहीं कर रहे हैं।