जैसलमेर। खान एवं भू विभाग और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लाइमस्टोन खदान सिलिकोसिस जागरूकता एवं खान सुरक्षा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।
खनिज अभियंता घनश्याम चौहान ने बताया कि श्रमिकों के लिए यह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें खदान में काम करने वाले श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी से बचने के लिए उपायों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बीमारी से कोई परिजन ग्रसित होता है तो सरकार की ओर से उनके उपचार के लिए दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। जिसका लाभ श्रमिक आसानी से ले सकते हैं।
शिविर में डॉक्टर बलवीर चौधरी ने सिलिकोसिस के कारण, बचाव, इलाज इसके साथ ही सरकारी सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को खनन कार्य के दौरान मास्क लगाना चाहिए। इसके साथ ही खनन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए भी सलाह दी। इस दौरान शिविर में 17 श्रमिकों का हेल्थ चेकअप किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।