बारां। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में बारां जिला पहले पायदान पर पहुंच गया है। इसके लिए जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को बधाई दी है। कलेक्टर ने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में बारां जिला पहले नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा कि यह सब अधिकारियों की मेहनत से संभव हो पाया है।
जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के मामलों के निस्तारण में इसी प्रकार की तेजी बनाए रखें जिससे आम जनता को समय पर न्याय मिल सके। अधिकारियों की सोच यह होनी चाहिए कि किसी भी काम को 3 दिन से ज्यादा नहीं खींचा जाए। शिकायतों के निस्तारण में अव्वल आने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आम जनता को तुरंत राहत मिले। जिला कलेक्टर ने बैठक में आवश्यक सेवाओं जैसे पानी बिजली कुपोषण निवारण स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी पेंडिंग काम को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। जल्द ही विभागों की रिव्यू बैठक ली जाएगी। किसी भी काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बैठक में एडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए सैंपल बढ़ाने के भी निर्देश दिए।