सुसाइड से पहले युवती का बॉयफ्रेंड से झगड़ा, कहा जिंदगी को नरक बना दिया

भीलवाड़ा। रीट परीक्षा पास करने वाली एक लड़की ने शनिवार को सुसाइड किया था। सुसाइड करने वाली लड़की का एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड से बात करती हुई सुनाई दे रही है।

भीलवाड़ा की एक युवती ने शनिवार को अपने कमरे में फंदा लगाया था। सामने आए ऑडियो में सुसाइड से पहले वह अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी। इसमें वह कह रही हैं कि शादी का झांसा देकर उसने संबंध बनाए और और बाद में उसे धोखा दिया है।

इसके साथ ही उसने मरने से पहले 3 पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसे भी पुलिस बरामद कर चुकी है। अपने बॉयफ्रेंड को फोन में कोसती भी नजर आती है। मांडल थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
महावीर मेघवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस उसकी जांच कर रही है और अब एक नया ऑडियो सामने आया है। जिसमें रोते हुए लड़के पर कई आरोप लगा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img