12 से 14 जनवरी तक आयोजित होगा भीलवाड़ा महोत्सव

भीलवाड़ा। 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले भीलवाड़ा महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर आशीष मोदी ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारियों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर एडीएम प्रशासन राजेश गोयल के नेतृत्व में अलग-अलग कमेटियां बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

10 से 15 जनवरी तक आयोजित होगा उद्योग मेला

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा महोत्सव के साथ साथ 10 से 15 जनवरी तक उद्योग मेला भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने भीलवाड़ा जिले के एनजीओ, प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन, स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स, कलाकारों को भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन संबंधी सुझाव देने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने बताया कि भीलवाड़ा महोत्सव को भव्य व यादगार बनाया जाएगा l

मूंछ प्रतियोगिता होगी आकर्षण का केंद्र

कलेक्टर ने कहा कि भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा पश्चिम क्षेत्र, उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्रों के लोक नृत्य, स्टार नाइट म्यूजिकल फेस्टिवल, कवि सम्मेलन, बुक फेयर, हेलो होस्ट सफर शख्सियत, ओपन टॉक शो, काईट फ्लाइंग फ्लोरल शो, लोकल टैलेंट हंट, गायन, वादन, नृत्य, स्टैंडअप कॉमेडी, खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही एयर बैलून, जिप लाइन, वॉल क्लाइंबिंग, साइकिल रेस, लोकरंग प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, खाना खजाना, साफा मूंछ प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img