भूंगरा गैस हादसा मामला, अस्पताल से 5 मरीज डिस्चार्ज

जोधपुर। शेरगढ़ के भूंगरा गैस दुखांतिका के घायलों का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है। जिसमें से 5 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है अभी भी अस्पताल में 10 घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें से 3 मरीज आईसीयू में है और 7 मरीज भी ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती है।

10 घायलों का इलाज जारी

भूंगरा हादसे में घायल सुनीता देवी, गुड्डी कंवर, मगाराम, उमेद सिंह, रावल राम की हालत में सुधार होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें जरूरी दवाएं समय से लेने के लिए बताया गया है। इसके साथ ही महात्मा गांधी अस्पताल में अभी भी 10 गंभीर घायलों का उपचार जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घायलों की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। डॉक्टर्स की टीम लगातार वहां पर मॉनिटरिंग कर रही है।

गौरतलब है कि भूंगरा गैस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल सहित तमाम नेता और मंत्री भुंगरा का दौरा कर चुके हैं और घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img