चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के निवासी भाजपा नेता यासीन खान पहलवान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारे पहले से घात लगाए बैठे थे, जैसे ही यासीन शहर से बाहर निकले तो उनका मर्डर कर दिया। यह घटना जिले की बॉर्डर के नजदीक कोटपूतली कस्बे में हुई। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आरोपियों ने हथौड़े से वार कर दोनो पैरों की चटनी बना ड़ाली और फिर कमर एवं पीट पर भी हथौड़े चलाकर हड्डियां तोड़ डाली।
यासीन खान अलवर के बड़े भाजपा नेताओं के करीबी थे। वे जिला युवा कुश्ती संगठन अलवर, न्यू अलवर वाहिनी विकास समिति के अध्यक्ष रहे। साथ ही ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के शहर अध्यक्ष भी थे।
शरीर में कई जगहों पर हड्डियां तोड़ दी गई
कोटपूतली पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के मुंगस्का कस्बे में रहने वाले यासीन किसी काम से जयपुर आए थे। जयपुर आने के बाद वे कल रात अपने काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान एक काले रंग की थार और काले रंग की स्कोर्पियां गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उसके बाद उनकी गाड़ी को एक गांव के नजदीक रोक लिया। यासीन को गाड़ी से बाहर निकालकर बुरी तरह से पीटा गया । शरीर में कई जगहों पर हड्डियां तोड़ दी गई। जब तक कोई बचाने आता तक तक अचेत हो चुके यासीन को छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
परिवार से प्रांरभिक पूछताछ में खुसाला हुआ है कि मेव समाज से ताल्लुक रखने वाले यासीन का अलवर के ही मेव समाज के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में उन पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। देर रात अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आज सवेरे उनकी मौत हो गई थी।
मेव समुदाय से ताल्लुक रखते थे यासीन
थानाधिकारी मीणा ने कहा कि यासीन को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए जयपुर के SMS अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई। मीणा ने कहा कि यासीन मेव समुदाय से थे और अलवर के रहने वाले थे। आरोपी भी उसी समुदाय और जिले के हैं। उन्होंने कहा,‘उनमें कोई पुरानी दुश्मनी थी। सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।’ तिजारा (अलवर) से भाजपा के विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि घटना स्तब्ध करने वाली है।उन्होंने कहा कि यासीन बीजेपी के कार्यकर्ता थे।