जालौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन बा के निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। पूनिया ने कहा कि माँ…शब्द में ही जैसे सृष्टि समायी है,वो दैविक शक्ति स्वरूपा होती हैं, आदरणीय हीरा बा ने संघर्ष, त्याग और सादगीपूर्ण जीवन से गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्गों के लिये आगे बढ़ने की प्रेरणा का कार्य किया है, हम सभी देशवासियों और नई पीढ़ी के लिये उनका सादगी से परिपूर्ण जीवन हमेशा संबल एवं प्रेरणा का कार्य करेगा।
इसके साथ ही पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान परिवार और राजस्थान प्रदेश की जनता की तरफ से माँ हीरा बा को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कर्तव्यपथ पर अडिग एवं संकल्पित होकर कार्य कर रहे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबल प्रदान करें। पूरा देश विश्व के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।