दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

भीलवाड़ा। पारोली थाना इलाके के केसरपुर गांव में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद के बाद गांव में सनसनी फैल गई। इस आपसी झगड़े में घायलों को गांव वालों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां वहां उनका उपचार जरी है। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।

पुलिस की जानकारी के अनुसार पारोली थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव में सुबह एक विवाहिता अपने बाड़े में पशुओं को चारा डालकर घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के ही मेमा गुर्जर, किशनलाल, भेरूलाल, नंदलाल, शायरी व पोखरलाल ने मारपीट शुरू कर दी। रास्ते में मारपीट के बाद उसे घर में बंद कर दिया गया। मारपीट की जानकारी मिलने पर पति पति सोहनलाल, जेठ नंदलाल, जेठानी बदाम देवी व सास खानी देवी उसको छुड़वाने के लिए किशनलाल के घर पहुंच गए। उन्हें भी किशनलाल के परिजनों ने घर में घेर लिया।

घर में घेरकर सभी के ऊपर लाठी, डंडो और कुल्हाडी से हमला किया गया। इसके बाद वहां लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। इस दौरान इस खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें लहुलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी के सिर में गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img