मांढेरा में 5 करोड़ की लागत से तैयार होगा बॉटनिकल गार्डन

भरतपुर। वन विभाग की ओर से 50 हेक्टेयर भूमि पर एक बॉटनिकल गार्डन तैयार किया जाएगा। जिसमें करीब 5 करोड़ रूपए खर्च होंगे। सरकार ने शुरूआत में बॉटनिकल गार्डन के लिए 50 लाख रूपए मंजूर कर दिए हैं। जिससे लोगों को वन विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह गार्डन भरतपुर-डीग रोड पर मांढेरा में बनेगा। लव-कुश वाटिका के साथ-साथ बॉटनिकल गार्डन भी यहां पर तैयार किया जाएगा।

पहले फेज में लगेंगे पौधे

पहले चरण में सरकार की ओर से इसके लिए 50 लाख रूपए दिए गए हैं। बॉटनिकल गार्डन तैयार करने में करीब 5 करोड रुपए का खर्च आएगा। शुरूआत में 50 लाख रूपए की लागत से यहां पौधे लगाए जाएंगे। उम्मीद है कि यह मार्च तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद यहां इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। भरतपुर में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए इसे तैयार किया जा रहा है। यह पूरा गार्डन 50 हेक्टेयर भूमि पर तैयार होगा।

विदेशी पक्षियों के लिए विशेष व्यवस्था

इस बॉटनिकल गार्डन को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों में उत्साह है। बॉटनिकल गार्डन में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां पर विशेष विशेषताएं की जाएगी। उसमें विदेशी पक्षियों के लिए भी विशेष प्रकार के इंतजाम किए जाएंगे। गार्डन में पैदल वॉक के लिए ट्रैक बनेगा। यहां सभी प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके स्वास्थ्य लाभ के लिए औषधिय पौधे भी लगाए जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img