पेयजल लाइनों के मेंटीनेंस के चलते पेयजल व्यवस्था में बदलाव

जोधपुर। शहर में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आने वाले दिनों में इंदिरा गांधी नगर के बंदी, गर्मियों के लिए जल भंडारण और प्लांटों के रखरखाव के लिए पानी सप्लाई की चल रही व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। जिसकी जानकारी लोगों तक पहुंचा दी गई ताकि लोग उसी समयनुसार पानी का उपयोग कर सके। मेंटीनेंस के चलते आगामी तीन चार दिन के लिए यह व्यवस्था परिवर्तन किया गया है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया की इसके अनुसार 2 जनवरी रात 8 बजे से 3 जनवरी रात 8 बजे तक कायलाना पम्प हाउस एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस तथा 2 जनवरी रात 12 बजे से 3 जनवरी रात 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस क्षेत्रों में जलापूर्ति बन्द रहेगी। इसी प्रकार 3 जनवरी प्रातः 8 बजे से 4 जनवरी प्रातः 8 बजे तक झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बन्द रहेगी। जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 3 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 4 जनवरी को तथा 4 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 5 जनवरी को की जाएगी।

झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर, एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस-पास क्षेत्रों में 3 जनवरी को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 4 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 5 जनवरी एवं 5 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 6 जनवरी को होगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img