चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में अग्रणी- राजेंद्र गुढ़ा

बारां- राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर सूचना एवं जनसंपर्क भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गय। जिसमें प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, विधायक निर्मला सहरिया, बीसूका उपाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

सरकार के 4 साल बेमिसाल

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार ने 4 साल गरीब कल्याण के साथ सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है। राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में अग्रणी स्थान पर है। इस योजना में ₹1000000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। इससे गरीब परिवारों को संभल मिल रहा है। प्रदेश में किडनी, लीवर, बोनमैरो ट्रांसप्लांट जैसे आम आदमी की पहुंच से दूर उपचार भी इस चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से हो रहे हैं।

सरकार ने गौशालाओं के लिए बढ़ाया अनुदान

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश सरकार के 4 साल सेवा भाव को समर्पित रहे हैं। सरकार ने गरीब को गणेश मानकर उनकी सेवा की है। इस साल भी ज्यादा से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के लिए अनुदान को बढ़ाया है। जिससे गोवंश का संरक्षण हो जाए और गौशालाओं का विकास किया जा सके। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शाहाबाद किला, शेरगढ़ किला, सीताबाड़ी तीर्थ स्थल, रामगढ़ क्रेटर, बड़ौदा महादेव पर विकास कार्य करवाए गए हैं।

समारोह में मंत्री गुढ़ा ने विकास कार्यों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा। इसके साथ ही मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img