CM गहलोत ने कहा, गोभक्त नंदी शाला और गौशाला खोलें सरकार करेगी मदद

डूंगरपुर। सागवाड़ा के महिला खेल मैदान में चल रही दिव्य श्री गुरु कृपा कथा नव्य महोत्सव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीएम अशोक गहलोत ने कहां की संस्कार, संस्कृति , भाईचारा और सद्भाव जो कथा के माध्यम से प्राप्त करेंगे। वह सबसे ज्यादा जरूरी है समाज में हिंसा नाम का नामोनिशान नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गौशाला के लिए अनुदान सरकार ने 6 माह से बढ़ाकर 9 महीने कर दिया है। यह बड़ी बात है। यह काम हमारी सरकार ने किया है। इस कार्य के लिए अब तक ढाई सौ करोड रुपए गौशालाओं को अनुदान राशि के रूप में दे चुके हैं। हर गांव में गौशाला और नंदी शाला खोलने का फैसला भी हमारी सरकार ने लिया है ।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आवारा पशुओं की श्रेणी में गौ माता को क्यों रखा जाए । समाज में जागृति पैदा होगी। गो भक्त आगे आए गौशाला और नंदी शाला खोलें तो सरकार की तरफ से उचित सहयोग उन्हें दिया जाएगा। इससे गौमाता के संरक्षण में भी मदद मिलेगी ।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गौशाला के विकास को लेकर जो मांगे की गई है उसके लिए सभी कार्य पूरे किए जाएंगे। गौशाला के मुख्य संरक्षक दिनेश खोडनिया हमारे कार्यकर्ता है। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत स्टेट हाईवे 54 और माही नदी पर 50 फीट ऊंचाई के पुल निर्माण की शिलान्यास पट्टिका और नगर में करीब चार करोड़ की लागत से नगर पालिका द्वारा बनाई गई सड़कों का लोकार्पण किया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img