झालावाड़। झालावाड़ में जैविक खेती करने वाले किसानों को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर भारती दीक्षित की ओर से नवाचार किया जा रहा है। इसके लिए 6 जनवरी को “ऑर्गेनिक फार्मर मार्केट कनेक्ट” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें झालावाड़ ओर झालरापाटन व्यापार महासंघ, प्रसंस्करण इकाईयों और खुदरा व्यापारियों को बुलाया गया है। जिनकी जैविक खेती करने वाले किसानों से चर्चा करवाई जाएगी।
जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि झालावाड़ में कृषि और व्यापार को आय के नये आयाम और अवसर प्रदान करने के लिए “ऑर्गेनिक फार्मर मार्केट कनेक्ट” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें व्यापारी ओर किसान आमने सामने होंगे। यहां पर किसानों की फसलों की खरीद को लेकर व्यापारी किसानों से चर्चा करेंगे। इसके लिए झावावाड़ एसडीएम अभिषेक चारण सारी तैयारियां देख रहे हैं। जिससे किसानों को स्थानीय स्तर पर ही फसलों के अच्छे दाम मिल सके।
एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि रजिस्टर्ड ऑर्गेनिक फार्मर्स तथा IPM फसल उत्पादक प्रगतिशील किसानों की 10 से अधिक खाद्यान, दलहन, मसालो और औषधीय फसलों के बेचान हेतु जिले और राज्य के बाहर के व्यापारियों पर निर्भर रहने, समय पर खरीददार नही मिलने और जिले से बाहर भेजने में लगने वाले लॉजिस्टिक खर्चों की समस्या के निराकरण में इससे मदद मिलेगी। इसी कार्यक्रम के माध्यम से नए किसानों और खुदरा व्यापारियों को राज्य जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी के माध्यम से “जैविक सर्टिफिकेट” रजिस्ट्रेशन हेतु सहायता भी प्रदान की जावेगी।