प्रतापगढ़। मिशन दृष्टि अभियान और केवाईसी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में कलक्टर डॉं इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। वीसी के माध्यम से आयोजित हुई बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन दृष्टि अभियान व ई-केवाईसी को लेकर स्वास्थ वर्कर के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी शामिल किया जाए। इसके बाद ई केवाईसी करवाए जाए।
कलक्टर ने कम प्रगति पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जो दवाईयां बच्चों को दी गई है है उसकी क्वांटिटी को शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं ई-केवाईसी करवाने में अगर कहीं दिक्कत है तो उसे तत्काल दुरूस्त करवाया जाए। कई जगह आधार नंबर में मोबाइल नंबर सही नहीं होने से भी केवाईसी में दिक्कतें आ रही है। ऐसे में सबसे पहले ईकेवाईसी करवाने के लिए मोबाइल नंबर ठीक करवाए जाएं। इसके साथ ही जिन अधिकारियों की प्रगति धीरे हैं उन्हें स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने किया पीपलखूंट का दौरा
इसके साथ ही कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने पीपलखूंट तहसील का दौरा किया। जहां उन्होंने सड़क हादसों में कमीं के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शौचालयों और अस्पताल का भी जायजा लिया। इस दौरान वहां के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अस्पताल में अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को लताड़ भी लगाई और कहा कि ऐसे गलतियां मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।