राष्ट्रीय जंबूरी के लिए कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

जोधपुर। पाली जिले के रोहट में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 4 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय जंबूरी में 400 विदेशी स्काउट गाइड भी शामिल होंगे। बड़े स्तर पर होने वाले आयोजन को लेकर सभी तैयारियों में जुट गए हैं।

राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट और गाइड भाग लेंगे। जंबूरी की तैयारियों और राष्ट्रीय स्काउट गाइड गल की अगवानी को लेकर बुधवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीना और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भगत की कोठी और लूणी रेलवे स्टेशन से रोहट के लिए परिवहन व्यवस्थाओं तथा भोजन व्यवस्थाओं का जायजा भी इन्होंने लिया। जिला कलेक्टर ने रीजनल परिवहन अधिकारी रामनारायण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राष्ट्रीय जंबूरी में फूड पैकेट्स के वितरण के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर नगर निगम को अधिकृत किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोताही व्यवस्था को लेकर नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में हो रही जंबूरी को लेकर एक अच्छा मैसेज यहां से जाना चाहिए। इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर एक बैठक और ली जाएगी। जिसमें सभी का काम भी तय कर दिया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर के साथ उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर ( द्वितीय) श्वेता कोचर, उपखंड अधिकारी जोधपुर (उत्तर) नीरज मिश्र, उपखंड अधिकारी जोधपुर(दक्षिण) अपूर्वा परवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img