कलेक्टर लोकबंधु ने कोविड नियंत्रण के लिए सेंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

बाड़मेर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कोविड को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को कोविड नियंत्रण के लिए सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही बूस्टर डोज लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज के लिए एक अभियान चलाया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए।

इसके साथ ही जिला कलेक्टर लोकबंधु ने पेयजल, पशु शिविर प्रबंधन पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड मैनेजमेंट के लिए सभी अधिकारी मिलकर काम करें। जिससे समय रहते क्विड पर नियंत्रण पाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img