श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार की ओर से हर रोगी को बेहतर इलाज देने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से सरकार का यह उद्देश्य पूरा भी हो रहा है। इसी क्रम में ऐसी बीमारियों के रोगी, जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें निःशुल्क इलाज देने के लिये राजस्थान सरकार की ओर से जिला कलक्टर को अधिकृत किया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शीघ्र पंजीयन कर समुचित उपचार करवाया जाये। राज्य सरकार के इस कदम से बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हुए हैं। इसी के माध्यम से श्रीगंगानगर के सोनू सिंह, सरला देवी औऱ सुमन का उपचार होगा।
मटीली राठान निवासी सोनू सिंह पुत्र पाला सिंह को जबड़े में फ्रैक्चर के उपचार के लिये परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। सरला देवी पत्नी हर भज राम निवासी 30 जीजी निवासी चूनावढ़ को पैर में फ्रैक्चर और सुमन पत्नी राजीव कुमार निवासी श्रीगंगानगर को गुर्दे में पथरी के उपचार के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। इन रोगियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण महंगे इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं था। सोनू सिंह, सरला देवी औऱ सुमन चिरंजीवी योजना में भी पंजीकृत नहीं थे, इसलिये इन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता था। परिजनों ने उपचार के लिये जिला कलक्टर सौरभ स्वामी को अपनी व्यथा बताई। इस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए उनसे प्रपत्र-8 भरवाया गया। इससे सोनू सिंह, सरला देवी औऱ सुमन का उपचार संभव होगा। रोगियों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है, जहां उनका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
इसको लेकर जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने आमजन से अपील की है कि ऐसे गरीब व्यक्ति या परिवार जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से नहीं जुड़े हुए हैं, वे आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्व प्राईवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिये निर्धारित प्रपत्र-8 भरकर उपचार की सहायता के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनके समक्ष आवेदन प्रस्तुत होने पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए संबंधित को उपचार की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।