जैसलमेर। जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से किए गए नवाचार जैसाण शक्ति का रंग दिखने लगा है। मंगलवार को महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जिले के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला एवं उप जिला अस्पतालों में स्पेशल कैंप लगाया गया। जिसमें महिलाओं के हिमोग्लोबिन की जांच की गई। महिलाओं के लिए चलाए गई इस अभियान को लेकर महिलाओं में भी उत्साह देखा गया। उन्होंने भी आगे बढ़कर हिमोग्लोबिन की जांच करवाई।
25 हजार महिलाओं की जांच
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि अभियान की शुरूआत महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ की गई। जिसमें सबसे पहले एक साथ महिलाओं के हिमोग्लोबिन की जांच की गई। जिसमें 25 हजार के करीब महिलाओं ने जांच कराई। उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च तक सौ फीसदी महिलाओं और बालिकाओं के रक्त की जांच की जाएगी। इसके साथ ही शाम को नगर परिषद में 100 महिला सफाईकर्मियों के हिमोग्लोबिन की जांच की गई। डाबी ने बताया कि ‘‘जैसाण शक्ति’’ अभियान का मुख्य उदेश्य बालिकाओं के सुरक्षित जन्म एवं शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त करना है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को 200-200 बालिकाओं-महिलाओं के हिमोग्लोबिन की जांच का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस इस अभियान के सफल संचालन एवं प्रोहत्सान के लिए 13 अधिकारी भी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्यवेक्षण के लिए लगाये गये । इन पर्यवेक्षण अधिकारियों ने भी उन्हे आवंटित स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर हिमोग्लोबिन जांच व्यवस्था को देखी। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उत्साह के साथ बालिकाओं एवं महिलाओं ने अपने खून की जांच करवाई गई।