सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दी सीपीआर की ट्रैनिंग

झालावाड़। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की ट्रैनिंग दी गई। लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश भी दिया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना से देर भली यह कहावत तो आपने सुनी होगी। कई बार हम जल्दी के चक्कर में लापरवाही कर जाते हैं। इसलिए हमेशा यातायात नियमों का ध्यान रखते हुए चले।

वाहनों के लगाया रिफ्लेक्टर

इस दौरान परिवहन और यातायात पुलिस की ओर से वाहनों के रिफलेक्टर लगाए गए। इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप वाहन चलाते समय अन्य यात्रियों को भी लेकर चलते हो। आपके ऊपर ही अन्य लोगों का जीवन निर्भर है। आपकी सुझबुझ से आप लोगों की जान बचा सकते हैं। आपकी सावधानी अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाती है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा विषय पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन दिवस पर सम्मानित किया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img