अलवर। पुलिस ने एटीएम से ठगी कर 2 करोड रुपए निकालने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर विभिन्न जगहों पर एटीएम से फ्रॉड कर पैसे निकालने का आरोप है। पुलिस ने भरतपुर के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के लाड मका गांव के रहने वाले फारूक अहमद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 140000 रुपए नगद बरामद किया है। उसके साथ ही 25 एटीएम भी उसके पास से मिले हैं। पुलिस ने फारूक अहमद की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। फारुख अहमद की बात की जाए तो वह ठगी के जरिए निकाले रुपए में से 2% कमीशन के खुद रखता था। शेष रुपए इस कार्य में लिप्त अन्य लोगों तक पहुंचा था था।
अरावली विहार थाना पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अलवर शहर में यह कार्रवाई की गई है। उन्हें सूचना मिली थी कि भरतपुर से एक एटीएम से रुपए निकालने के लिए आने वाला है। पुलिस ने एटीएम पर निगरानी के लिए टीम बनाई। इस दौरान शहर के हनुमान सर्किल पर लगे एटीएम बूथों के आस पास एक युवक रुपए निकालने की फिराक में घूमता नजर आया। पुलिस ने उसके ऊपर कड़ी नजर रखी। बाद में वह युवक आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में घुसकर अलग-अलग एटीएम कार्ड से लगातार रुपए निकालने लगा।
युवक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से अन्य साथी के बारे में पूछताछ की है। इस मामले में जानकारी ली जा रही है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। आरोपी 2 महीने में 2 करोड़ रूपए निकाल चुका है।