जयपुर में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, कपड़े का लगाया था फंदा

जयपुर शहर में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया । मंगलवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को एस एम एस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके घर वालों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात को इनकार किया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हैंड कांस्टेबल उमेश चंद्र ने बताया

हेड कांस्टेबल उमेश चंद्र ने बताया कि मृतक रामराज 21 वर्ष का है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था । वह पिछले काफी समय से जयसिंह पुरा खोर स्थित लगडीवास गांव में एसबीटी ईट के भट्टे में रखकर काम कर रहा था। सोमवार रात को खाना खाने के बाद बस सोने चला गया था। उसके बाद उसके भाई और परिवार वाले भी जाकर सो गए थे।

बताया जा रहा है कि देर रात उठाकर उसने ईट भट्टे के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह करीब 6:30 बजे रामराज का शव कपड़े के फंदे से पेड़ पर लटका हुआ मिला। पेड़ से लास्ट लड़की मिलने की सूचना मिलते ही जयसिंह पुरा खोर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही जांच शुरू कर दी गई। पेड़ से शव को नीचे उतारा गया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए s.m.s. हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img