जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में शुक्रवार को जोधपुर के माता का थान, बासनी तंबोलिया स्थित गांधी बधिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल और गांधी बधिर महाविद्यालय के लगभग 225 से अधिक बच्चों ने मेले का अवलोकन एवं भ्रमण कर उत्सव स्थल पर निर्मित सी-वर्ल्ड, भगवान शिव की प्रतिमा, केन्द्रीय पण्डाल व उत्सव स्थल पर स्थित मनोरंजक झूलों का लुत्फ उठाया और बच्चों ने उत्सव स्थल पर निर्मित कलाकृतियों के साथ सेल्फी ली। इस अवसर पर बच्चों के साथ संस्था के संयोजक एवं वरिष्ठ उद्यमी किशनलाल गर्ग एवं स्कूल के प्रिंसिपल बाबूलाल यादव और टीचर्स मौजूद रहे। उत्सव संयोजक सुनील परिहार व उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बधिर बच्चों को टॉफी, खाने-पीने के पैकेट वितरीत किये।
ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
उत्सव में द बाईसा हुकुम इवेंटस मैनेजमेंट की ओर से लेडीज ब्यूटीशियन के तौर तरीकों एवं महिलाओं को सुंदरता, मेकअप के तरीकों पर जागृति आसनानी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। एक औरत के मेकअप के प्रकारों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई। द बाईसा हुकुम इंवेंटस की अंजली चेनानी ने औरतों और युवतियों के मेकअप के दौरान काम में ली जाने वाली सामग्रीयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
गणेश पूजन
शुक्रवार की शाम को उत्सव स्थल पर आयोजित गणेश पूजन के अवसर पर उप महापौर दक्षिण किशनलाल लड्डा, जेडीए के सचिव जयनारायण मीणा एवं उपायुक्त श्रवणसिंह राजावत, जोधपुर नगर निगम के उपायुक्त चम्पालाल एवं सुश्री आकांक्षा बैरवा सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे। उत्सव स्थल पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को पंजाबी लोक कलाकार हरबीसिंह एण्ड पार्टी द्वारा पंजाब के सुप्रसिद्ध पंजाबी भांगड़ा पर अपनी भव्य प्रस्तुतियां दी गई।