गौ तस्करों से पुलिस की मिलीभगत को लेकर पुत्र सेना का प्रदर्शन

झालावाड़। अकलेरा ईट भट्टों के पास से 21 दिसंबर को गौ तस्करी की घटना के विरोध में शनिवार को गो पुत्र सेना की ओर से प्रदर्शन किया गया। गो पुत्र सेना जिला अध्यक्ष विनीत पोरवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी पर गो तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया। गोपुत्र सेना ने गोपालन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर थानाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।

मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि अकलेरा थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर को गो तस्करी करते एक पिकअप को पकड़ा था। पिकअप वाहन के अंदर गोतस्करों ने 7 बैल ठूंस ठूंस कर भर रखे थे। इस पर गोपूत्र सेना ने तस्करों को पकड़कर अकलेरा पुलिस को सौंप दिया। बाद में पुलिस ने उन आरोपियों को छोड़ दिया। इससे गोपुत्र सेना ने नाराजगी जताई।

गो पुत्र सेना ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अकलेरा पुलिस ने मिलीभगत कर गाड़ी व तस्करों को छोड़ दिया है। मामले में पता किया तो पता चला कि अकलेरा थाना अधिकारी ने रिश्वत लेकर गौ तस्करों को छोड़ दिया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img