चौक टीम, जयपुर। जयपुर में हुए एक सनसनीखेज मामले में बिंदायका थाना क्षेत्र के मुड़ियारामसर गांव में एक निर्माणाधीन मकान में एक युवती की लहूलुहान लाश मिली है। बता दें सोमवार को मोबाइल को लेकर मां-बेटी में हाथापाई हो गई। इस दौरान सिर में चोट लगने से बेटी की मौत हो गई। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस ने अपनी तरफ से हत्या का केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बेटी ने फोन हाथ में लिया और इसी बात पर मां से झगड़ा हो गया। मां ने फोन छीन लिया और इसी बात पर बेटी से हाथापाई हो गई। बेटी के जोरदार तमाचा जड़ दिया। वह बेहोश हो गई। मां ने बेटी के पिता को फोन किया और खुद ही 108 एंबुलेंस को कॉल कर दिया। एंबुलेंस चालक को कुछ संदिग्ध लगा तो उसने खुद की ओर से पुलिस को फोन कर दिया। बेटी को अस्पताल लाया गया, लेकिन जब तक मौत हो चुकी थी।
मामला जयपुर शहर के बिंदायका थाना इलाके में स्थित मुंडियारामसर कस्बे का है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि 22 साल की निकिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई थी। उसने फोन लिया तो मां को गुस्सा आ गया। बेटी और मां में बहस हो गई। घटना सोमवार शाम की है। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिवार के लोग पुलिस की देखरेख में हैं। हत्या का केस दर्ज किया गया है। आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और उसके बाद मां को अरेस्ट किया जा सकता है। इस घटना से घर में बवाल मचा हुआ है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि निकिता अपनी मां के रोकने के बावजूद हमेशा फोन पर बात करती रहती थी, जिससे मां को परेशानी होती थी। इस कारण मां-बेटी के बीच झगड़ा हुआ और मां ने निकिता पर भारी वस्तु से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मां ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि लाश के गले पर किसी भी प्रकार का फांसी का निशान नहीं था। पुलिस को घटनास्थल पर एक साड़ी और खून के धब्बे मिले, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मां के बयान को सुरक्षित रखा है और जांच जारी है।