नशे व महंगे शौक ने बनाया चोर, एक दर्जन वारदातें कबूली

कोटा। शहर में नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तलवंडी रोड पर दो दुकानों से महंगी सिगरेट और लाखों रूपए की नगदी चोरी को गंभीरता से लेते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे महंगी सिगरेट सहित अन्य सामान बरामद किया है। इन आरोपियों ने शहर में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में इनका हाथ होना कबूल किया है। अब पुलिस इनसे आगे की जांच कर रही है।

16 जनवरी को तलवंडी रोड पर की थी चोरी

कार्यवाहक एसपी प्रवीण जैन ने कहा कि आरोपी अपने महंगे शौक के चलते नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी की रात तलवण्डी मैन रोड पर दो दुकानों से चोरी हुई थी। जिसके लिए जवाहरनगर थानाधिकारी वासुदेव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने लूट के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर सूचनायें एकत्रित की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद दिलदार उर्फ दिलावर उर्फ गोलू व अशहर उर्फ आशु को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने गत दिनों तलवंडी मुख्य रोड पर स्थित हेमन्त गुप्ता की श्रीफलौदी एजेंसीज व उसके चाचा भरत गुप्ता की सुरेश स्टोर्स को निशाना बनाया था। फलौदी एजेन्सीज से डेढ़ लाख रुपए व महंगी सिगरेट के पैकेट, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बॉक्स ले गए थे। वहीं सुरेश स्टोर्स से लगभग तीन लाख 70 हजार रुपए व महंगी सिगरेट के पैकेज चोरी कर ले गए थे।

बड़े भाई ने सिखाया चोरी करना

आरोपी दिलदार व अशहर को उनके बड़े भाई अली ने चोरी करना सिखाया। इसके बाद से दोनों नशे व महंगे शौक तथा अय्याशी करने के आदी हो गए। जरुरतों को पूरा करने के लिए चोरी व नकबजनी की वारदात करने लगे। मोहम्मद दिलदार के विरुद्ध 7 तथा अशहर के विरुद्ध 6 आपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं। आरोपियों ले पूछताछ में कोटा शहर में लगभग एक दर्जन वारदातों करना कबूला है। आरोपियों ने 2021 में छावनी में किराने की दुकान से सिगरेट-गुटका चोरी, जून 2022 में शॉपिंग सेंटर से पान की दुकान से सिगरेट चोरी, रोड नंबर 3 इंद्रप्रस्थ एरिया, विज्ञान नगर फैक्ट्री से 60 किलो तांबा चोरी, अगस्त में गोविंद नगर स्थित किराने की दुकान से सिगरेट व नकदी चोरी व विज्ञान नगर स्थित किराने की दुकान से रुपए चोरी, अक्टूबर में मोटर मार्केट विज्ञान नगर में चोरी, डकनिया से फैक्ट्री से लोहा चोरी, नवंबर में सब्जी मंडी इंदिरा मार्केट से दो किराने की दुकान से महंगी सिगरेट चोरी, दिसंबर में एक ही दिन में शॉपिंग सेंटर में मोटर पाट्र्स की चार दुकान व सेनेटरी की दुकान में चोरी, जनवरी 2023 में खाईरोड, नयापुरा से किराने की दुकान से सिगरेट चोरी करने सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img