जैसलमेर। सरकार की ओर से ई-फाइलिंग सिस्टम अपनाए जाने के निर्देश के बाद अब ज्यादातर जिला कार्यालयों में ई-फाइल सिस्टम शुरू हो गया है। जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट में भी ई-फाइलिंग सिस्टम का काम शुरू हो गया है। सभी फाईलों का संचालन और मूवमेंट अब राज-काज के ई-फाईल सिस्टम के जरिए शुरू किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में यूआईटी सचिव एवं नोडल अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया इस सिस्टम के लागू होने पर न केवल कागज की बचत होगी बल्कि समय भी बचेगा। हर फाईल का एक बार कोड़ और यूनिक आईडी जनरेट होगा जिससे ये पता चल जाएगा कि फाईल वर्तमान में किसी अधिकारी/कर्मचारी के पास लम्बित है।
ई-फाइल सिस्टम शुरू होने से आम जनता को कामकाज में आसानी होगी। आसानी से वह फाइलों की ट्रैकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब आम जनता को फाइलों के निस्तारण में देरी नहीं होगी। सभी विभागों में यह व्यवस्था लागू की गई है। इससे कलक्ट्रेट के कामकाज में तेजी आएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए ताकि वे फाईलों को ई-फाईल में परिवर्तन कर सके। इसके साथ ही वे ई-फाईलिंग सिस्टम प्रणाली को पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका असर दिखने लगोगा। सरकार की मंशा है कि लोगों को गुड गवर्नेंस दिया जाए। उसके लिए सभी अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना चाहिए।