पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभ के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी

बारां। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को मिले इसके लिए जिला कलेक्टर ने केवाईसी करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए जमीन के कागजात लेकर उनकी केवाईसी का सत्यापन करवाया जाए।

जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता के अनुसार जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभान्वितों को अपना भूमि विवरण सत्यापित करवाने के लिए सम्बन्धित पटवारी हल्का अथवा तहसील कार्यालय में जमाबन्दी पर सूची क्रमांक, रजिस्ट्रेशन नम्बर, मोबाइल नम्बर अंकित कर दस्तावेज प्रस्तुत कर भूमि विवरण सत्यापित करवाना आवश्यक है। जिस लाभार्थी की ई-केवाईसी नहीं हो रही है वे लाभार्थी ई-केवाईसी करवाने के लिए पीएम-किसान पोर्टल, मोबाइल एप, सीएससी या ई-मित्र सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर ई-केवाईसी पूर्ण करवाएं।

जिले में 37747 लाभार्थियों का भूमि सत्यापन एवं 69166 लाभार्थियों की ई-केवाईसी एवं 20596 लाभार्थियों का बैंक से आधार मिलान नहीं होने से उन्हें राशि खाते में नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही लाभार्थीयों को बैंक में जाकर खाते से आधार लिंक करवाना होगा। आधार लिंक होते ही किसान के खाते में सीधा किसान सम्मान निधि का पैसा मिल सकेगा। इसके लिए किसान तहसील कार्यालय में जाकर जरूरी जानकारी ले सकता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img