श्रीगंगानगर। निर्वाचन विभाग के निर्देशों से ज्ञान अभिवृत्ति और अभ्यास सर्वेक्षण को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी प्रतीक जुईकर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें गंगानगर एसडीएम मनोज मीणा ने बताया कि 4 जनवरी से आयोजित सर्वेक्षण को लेकर प्रशिक्षण शुरू होंगे।
8 जनवरी से 13 जनवरी तक न्यूनतम वोटिंग वाले 40 बूथों में से 20-20 चयनित परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी गिर्राज मीणा ने प्रश्नावली तथा वांछित सामग्री उपलब्ध करवाने का इस दौरान आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुख्य प्रशिक्षण से पहले बीएलओ को ट्रेनिंग किया जाना उचित रहेगा।
अल्पसंख्यक व्यक्तियों को दिया जाएगा व्यवसायिक ऋण
अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब व्यक्तियों को व्यवसायिक ऋण, शिक्षा ऋण देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुखमन सिंह जोहल ने बताया कि आवेदन जमा करवाने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2023 है। कोई भी व्यक्ति कार्यालय से निशुल्क आवेदन प्राप्त कर सकता है