बारां। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेन्टर बारां की ओर से नेशनल करियर सर्विस योजना के तहत कल सुबह 10.30 बजे से रोजगार शिविर का आयोजन होगा। शिविर जिला परिषद परिसर स्थित प्रथम तल मीटिंग हॉल में आयोजित किया जाएगा। रोजगार शिविर में युवाओं को रोजगार एवं स्किल प्रदान करने के लिए कृष्णां मारूति मेहसाणां गुजरात, एल एण्ड़ टी फायनेंसियल सर्विसेज कोटा, नवभारत फर्टीलाइजर्स लि. बारां कोटा झालावाड़, पेटीएम कोटा एवं फूड फैक्ट्री अजमेर के लिए उड़ान आर्गेनाइजेशन कोटा एवं मल्टीफंक्शनल आफिस एसोसिएट, होटल मेनेजमेंट एवं हेल्थकेयर स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट के लिए प्रथम फाउंडेशन पिलानी झुंझुनू की ओर से बेरोजगारों का चयन किया जाएगा।
इसके लिए टेक्नीकल जॉब में आई टी आई एवं डिप्लोमा इंजीनियर के सभी ट्रेड और ब्रांच के 18 से 30 बर्ष आयु के पुरूष आवेदक एवं नान टेक्नीकल जॉब में 18 से 35 आयु वर्ग के 10वीं से स्नातक तक के पुरूष और महिला दोनों तरह के आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इन कंपनियों के लिए चयन केवल साक्षात्कार के द्वारा किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी हरिशंकर नुवाद ने निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर तलाश कर रहे बेरोजगारों से अपील की है कि वह रोजगार मेले में आएं।
उन्होंने बेरोजगारों से एन सीएस पोर्टल पर या नीचे दिए गए क्यूआर कोड़ को स्केन कर फार्म भरें एवं नियत तिथि पर अपने बायो डाटा के साथ पासपोर्ट साईज फोटों आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति सहित जिला परिषद परिसर स्थित प्रथम तल मीटिंग हॉल कोटा रोड़ बारां में रोजगार शिविर में पहुंचकर उक्त पदों की भर्ती में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त करने का प्रयास करें। इस शिविर में पजीकृत होने वाले समस्त आवेदकों का नेशनल करियर सर्विस योजना के तहत आनलाईन जॉब एवं करियर पोर्टल से जोडनें के लिए एन सी एस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन कराया जावेगा।