पर्यावरण के लिए आरक्षित करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण

बीकानेर। लूणकरणसर के रीको इंडस्ट्री एरिया में एनवायरमेंट और ग्रीनरी के लिए छोड़ी गई खाली जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर अधिकारियो की बात की जाए तो वह भी इस मामले में अनभिज्ञता जता रहे हैं । उनकी अनभिज्ञता एक सवालिया निशान छोड़ रही है।

इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने शिकायत भी दर्ज करवाएं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला राज्य सरकार के पास भी पहुंच गया है। लूणकरणसर के रीको इंडस्ट्री एरिया में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां चल रही है। इसके साथ ही पश्चिम क्षेत्र में पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन बेल्ट के लिए कई बीघा जमीन रिजर्व की गई थी। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर दीवार और कांटे लगाकर अतिक्रमण कर लिया है।

इस जमीन पर बड़ी मात्रा में लकड़ियां भरकर रख दी गई है। अतिक्रमण को लेकर बीकानेर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि लूणकरणसर रीको औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर ग्रीन बेल्ट की आरक्षित भूमि है। लेकिन मुझे अतिक्रमण की जानकारी नहीं है। इसके लिए अधिकारियों को मौके पर भिजवा कर वस्तुस्थिति देखेंगे। अगर मौके पर अतिक्रमण मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img