चूरू। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें राजस्व से जुड़े प्रकरणों के साथ- साथ जिले के विकास कार्य से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस दौरान सभी उपखंड अधिकारियों को राजस्व मामलों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पेंशन सत्यापन में पेंडेंसी नहीं रखें। ग्राम सभाओं में ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर पेंशन सत्यापन का कार्य पूरा करवाया जाए। इसके साथ ही इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आदि में भुगतान की प्रक्रिया को जल्दी से पूरा किया जाए। सिहाग ने शहरी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज के लिए प्लान तैयार किए जाएं। उसके साथ घर घर कचरा उठाने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करें।
सिहाग ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, पीएम किसान निधि में केवाईसी अपडेशन, भूमिहीन चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा संस्थानों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने,, बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन, नामांतरण कार्य के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण की प्रगति, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इंदिरा रसोई योजना, सामाजिक पेंशन के सत्यापन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।