राजसमंद। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय कुरज में मतदाताओं की जागरूकता के लिए रैली निकाली गई और छात्रा छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि रैली में 900 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली को स्कूल से रेलमगरा विकास अधिकारी फतह लाल सोनी, प्रिंसिपल कन्हैयालाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभिन्न मोहल्लों से होते हुए वापस स्कूल पहुंची।
विजेताओं का किया सम्मान
मतदाता जागरूकता के लिए स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। रैली की समाप्ति पर रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम मंजू जाट, द्वितीय कोमल अहीर एवं तृतीय स्थान पर रही पुष्पा कुमावत को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पोस्टर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर निधि सोनी रहीं। वहीं दूसरे स्थान पर चंदा जाट और तीसरे स्थान पर आयुषी शर्मा रहीं। अतिथियों ने विजेता स्टूडेंट्स को सम्मानित किया।
लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण
स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की सहभागिता जरूरी है। सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। चुनाव के समय लोकतंत्र में वोट के अधिकार का उपयोग करत हुए हमें अच्छे व्यक्ति को चुनना चाहिए। कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी सुषमा भाणावत, पूर्व सरपंच अनिल कुमार चौधरी, एसीबीईओ कैलाश चंद्र जैन सहित अन्य मौजूद रहे।