खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े परिवारों को अब मिलेगा निशुल्क गेहूं

चित्तौड़गढ़। खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े परिवारों को अब निशुल्क गेंहू का वितरण होगा। निशुल्क गेंहू का वितरण केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित बीपीएल, एपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को अब गेहूं निशुल्क वितरित किया जाएगा। पहले इसके लिए एक और दो रूपए किलो के हिसाब से पैसे लिए जाते थे। अब खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े लोगों को उन्हें यह रूपए देने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें गेंहू का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

निशुल्क होगा वितरित

जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने चयनित परिवारों के लिए गेहूं वितरण निशुल्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से जिले के 2.46 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिसमें 8 लाख 80 हजार युनिट है। उन्होंने बताया कि गेहूं वितरण से प्रतिमाह 94 लाख रुपए इकट्ठा होते थे। इस योजना के बाद अब लाभार्थियों को यह राशि नहीं देनी पड़ेगी, इसका वहन केंद्र सरकार करेगी। लाभार्थियों को इसका लाभ इसी माह से मिलने लगेगा। कलेक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गेंहू वितरण निशुल्क किए जाने से गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img