कलेक्टर भारती दीक्षित का नवाचार, जैविक उत्पादों के उत्पादन और खरीद के लिए किसान और व्यापारी आए एक मंच पर

झालावाड़। जिला कलेक्टर भारती दीक्षित की पहल पर जिले के जैविक किसानों को जिले के ही खुदरा एवं थोक खरीददारों से सीधे जोड़ने के लिए “झालावाड़ जैविक कृषक – मार्केट कनेक्ट” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झालावाड़ और झालरापाटन के व्यापार महासंघ के प्रगतिशील किराणा व्यापारियों, प्रसंस्करण व्यापारियों और जैविक कृषकों ने भाग लिया। इस पहले सम्मेलन का उद्देश्य है कि उत्पादक किसानों और व्यापारियों के मध्य जिला प्रशासन के सहयोग से सीधा संवाद आयोजित किया जा सके और दोनो ही वर्ग जिले में एक दूसरे की प्रगति के पूरक बन सकें। झालावाड़ जिले का जैविक उत्पादन एवं मार्केट सामान्य एवं शुरुआती स्तर पर है। “ऑर्गेनिक फार्मर मार्केट कनेक्ट” कार्यक्रम की पहल के माध्यम से जैविक उत्पादों की मात्रा को बढ़ाने एवं स्थानीय जैविक मार्केट को नए लक्ष्य तक बढ़ाने की पहल की गई।

जागरूक उपभोक्ताओं की रहेगी सहभागिता

यह समागम व्यापारी-कृषक-सहकारिता की भावना को और भी सुदृढ़ और मजबूत बनाने की एक पहल है। जिससे कि जिले की अदम्य आर्थिक क्षमता बखूबी साबित और परिलक्षित हो सके। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि कृषकों और व्यापारियों में जैविक कृषि बाजार को लेकर आपसी संवाद अवसर ना प्राप्त होने की वजह से जिले की जैविक फसल के समय पर बेचान और उचित मूल्य की प्राप्ति में समस्या आ रही है, जिसके निस्तारण स्वरूप जैविक कॉल सेंटर और हेल्पडेस्क स्थापित करने की पहल की जाएगी। यह हेल्पडेस्क जिला स्तर पर स्थापित की जाएगी जिसके माध्यम से तीनों हितधारी यानि कृषक, व्यापारी एवं जिले के जागरूक उपभोक्ता जिले में उपलब्ध जैविक खाद्यान्न, मसाले, दलहन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा आपस में जुड़ सकेंगे।

फसल कटाई माह में होगी जैविक मीट

इस पहल के तहत जिला कृषि विभाग कार्यालय तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्गेनिक फार्मिंग के तत्वाधान में भविष्य में प्रत्येक रबी और खरीफ फसल कटाई माह में ऐसी ही जैविक कृषक – व्यापारी मीट आयोजित की जाएगी। जिससे भविष्य में भी यह आपसी संवाद बना रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों एवं व्यापारियों को जैविक बाजार की प्रामाणिकता प्राप्त करने हेतु राज्य जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी के माध्यम से जागरूक भी किया जाएगा, ताकि जैविक उत्पाद गुणवत्ता में जिले की साख राष्ट्रभर में स्थापित हो सके।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img