फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से किसानों ने पूछे ये सवाल, अधिकारी भौंचक्के

श्रीगंगानगर। किसानों को फसल बीमा की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को एआरजी रिसोर्ट में जिला स्तरीय फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। बीमा कंपनी एससबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से आयोजित वर्कशॉप में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2022-23 में बीमा योजना से जुड़ी जानकारियों किसानों को दी गई। किसान ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ उठा सके इसके लिए बीमा कंपनी की ओर से इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।

अधिकारी भी रहे कार्यशाला में मौजूद

जिला स्तरीय फसल बीमा योजना कार्यशाला में कृषि संययुक्त निदेशक डॉ. जी.आर. मटोरिया, उप निदेशक कृषि रमेश चन्द्र बराला, उप निदेशक कृषि हरबंस सिंह, कृषि अधिकारी प्रदीप शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी नन्दराम शर्मा सहित अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे। एस.बी.आई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के राज्य हैड त्राम्बकेश्वर तिवारी, जिला समन्वयक सुशील तिवारी एवं जिला प्रतिनिधि पवन सिंह मौजूद रहे। जिला स्तरीय कार्यशाला में 504 कृषकों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों ने भी फसल बीमा का क्लेम उठाने में आ रही दिक्कतों को सभी से साझा किया।

प्रगतिशील किसान सम्मानित

जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिला स्तर पर सम्मानित किए गए प्रगतिशील कृषक बोहड़ सिंह, रत्तीराम, कुंभाराम, लिच्छीराम, दलीप गोदारा को सम्मानित किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान फसलों का ज्यादा से ज्यादा बीमा करवाएं।  संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड श्रीगंगानगर डॉ. जी.आर. मटोरिया ने कहा कि किसान अपनी बोई हुई फसलों की जानकारी 31 दिसम्बर 2022 से 2 दिवस पूर्व अपने बैंक को दें। उप निदेशक कृषि (सांख्यिकी) हरबंस सिंह ने कहा कि किसी कारणवश बैंक में केसीसी खाता बन्द करवाते है तो अपना बचत खाता उस बैंक में 2 वर्ष तक आवश्यक रूप से संचालित रखें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img