बीकानेर। सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किसान 6 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं। भयंकर सर्दी में भी किसान सिंचाई के पानी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं । किसान चाहते हैं कि खाजूवाला के KJD नहर की आरडी 146 में पर्याप्त पानी दिया जाए। जिससे फसलों को पानी पिला सके।
एक किसान की बिगड़ी तबीयत
कल भी आंदोलन के दौरान एक 75 साल के किसान की तबीयत खराब हो गई थी। आज किसानों के साथ महिलाएं भी धरने पर बैठी हुई है। किसानों का कहना हैं की जब तक हमारी मांगों पर विचार नही किया जाएगा ये धरना जारी रहेगा।
क्यों दे रहे हैं धरना
बीकानेर की भारत पाक बॉर्डर क्षेत्र में खाजूवाला एक क्षेत्र है। जिसमें किसान फसलों के लिए सिंचाई के पानी की मांग कर रहे हैं। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से फसलें खराब हो जाएगी। इसके लिए किसानों ने प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई। किसानों की बात पर ध्यान नहीं देने से किसान धरने पर बैठ गए हैं। नहर के किनारे उन्होंने टेंट लगा दिया है।