बूंदी। रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मांगली कला ग्राम पंचायत में जलवायु आधारित क्रियाओं के लिए सतत आजीविका संवर्धन के माध्यम से समुदाय को मजबूत करने की थीम पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन में किसानों को खेती के नवाचारों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन के लिए और विभागीय योजनाओं की जानकारियां प्राप्त करने के लिए जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, राजीविका, नाबार्ड, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, प्रेम समृद्धि फाउंडेशन की ओर से वहां पर प्रदर्शनी भी लगाई गई।
सम्मेलन में जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका एवं उपखंड अधिकारी बूंदी सोहनलाल ने किसानों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नवाचार अपनाकर अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तकनीक से हम खेती के अलावा अन्य साधनों से आय प्राप्त कर सकते हैं।